51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे 'सीएम'
संदीप मिश्र
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 दिसंबर को मुरादाबाद के बिलारी में किसान मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनकी 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह जानकारी अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के प्रमुख संरक्षक एसएस अहलावत ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि बिलारी में सात बीघा जमीन पर चौधरी साहब की 51 फिट ऊंची प्रतिमा और 5 मंजिला इमारत बनाई गई है।
23 दिसंबर को चौधरी साहब की जयंती पर किसान महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी भी शिरकत करेंगे। प्रधान अजय ने बताया कि पर ऑनलाइन समाज के युवा बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। पूर्व प्रमुख राहुल देव ने बताया कि बच्चों व खिलाड़ियों के लिए खेल ग्राउंड बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के 5827 गांवों में जाट समाज के लोग निवास करते हैं और इस विषय में 42 हजार लोगों से संवाद किया गया। किसान महाकुंभ में मेरठ से भारी संख्या में लोग भाग लेने जाएंगे।
ये मूर्ति मुरादाबाद के बिलारी में गांव ढकिया नरू के अभनपुर रोड पर लगाई गई है। शिलान्यास एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह व पूर्व कमिश्नर ने किया था। इस दौरान निर्णय लिया गया था कि जल्द ही यहां शिक्षण संस्थान भी बनाया जाएगा। ताकि बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा सके। बिलारी में 23 दिसंबर को भी जाट समाज का जमावड़ा रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि चौधरी चरण सिंह स्मारक बनाने के लिए सात बीघा जमीन खरीदी गई थी। यहां 51 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई जो कि देश और प्रदेश में इकलौती होगी। इसके अलावा 500 सीटों का ऑडिटोरियम भी बनेगा। वंचित समाज के बच्चों को निशुल्क ऑनलाइन शिक्षा भी दी जाएगी। इसके साथ ही चौधरी चरण सिंह के अनुयायियों के लिए 20 कमरे बनाएं जाएंगे जहां 100 से अधिक अनुयायी रह सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.