रविवार, 17 दिसंबर 2023

मान्यता कक्षा 5 तक पढ़ाई 12वीं तक, कार्रवाई की

मान्यता कक्षा 5 तक पढ़ाई 12वीं तक, कार्रवाई की 
संदीप मिश्र   
बरेली। शिक्षा अधिकारी ने बताया उनके पास कुछ स्कूलों की शिकायतें आ रही थी। कुछ स्कूलों ने कक्षा पांच तक की मान्यता कर रखी है। वह इंटर तक के छात्रों को पढ़ा रहे हैं। जांच करने पर उन्होंने पाया रामकृष्ण परमहंस बाल विद्यालय मुगलपुर विकासखंड मझगवां कक्षा 5 की मान्यता लेकर कक्षा 12 तक की उच्च कक्षाओं का संचालन कर रहे थे।
वहीं रघुवीर प्रसाद उपाध्याय स्मारक शिक्षण संस्थान अनुरुद्धपुर मझगवां कक्षा 5 की मान्यता लेकर 12 तक उच्च कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था। एकता आदर्श समाज पब्लिक स्कूल बीबनी मझगवां कक्षा 5 की मान्यता लेकर कक्षा 12 तक उच्च कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था।
एसपी सिंह सरस्वती विद्या मंदिर शिवनगर और सरस्वती ज्ञान मंदिर शिवमंदिर बरा सिरसा, सरस्वती विद्या मंदिर रामानंद मिश्रा आवास, डीएस स्कूल के पास राजपुर कला में इन स्कूल में किसी भी प्रकार की मान्यता नहीं है। इन सभी के खिलाफ अलीगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...