सोमवार, 25 दिसंबर 2023

30 तक 8वीं के स्कूलों को बंद करने का निर्देश

30 तक 8वीं के स्कूलों को बंद करने का निर्देश

संदीप मिश्र 
हाथरस। वातावरण में छाये घने कोहरे एवं रात में पड रहे पाले ने ठिठुरन को इस कदर बढ़ा दिया है कि तापमान में हुई गिरावट के चलते जिलाधिकारी को 30 दिसंबर तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश देना पड़ा है। दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते को कड़कड़ाती ठंड के लिए जाना जाता है। क्रिसमस के मौके पर आज वातावरण में छाए घने कोहरे एवं रात में पड़े जबरदस्त पाले ने लोगों को ठंड से बुरी तरह ठिठुरा दिया है। गलन भरी सर्दी ने लोगों का आज जीना मुहाल कर रखा है। 
वातावरण में पड़ रही हाडकपाती ठंड और गलन भरी सर्दी को देखते हुए हाथरस की जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने आज 25 दिसंबर से लेकर आगामी 30 दिसंबर तक के लिए जनपद के आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में आगामी 31 दिसंबर से जाड़े की छुट्टी हो रही है। उधर मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए मौसम अपडेट में सोमवार से 2 दिनों तक घना कोहरा रहने का अनुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दिनों में तापमान में निरंतर गिरावट दर्ज होगी। हालांकि रविवार को मौसम विभाग के अनुमान के विपरीत सवेरे के समय वातावरण में नाम मात्र का ही कोहरा रहा था। जिसके चलते अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री एवं न्यूनतम 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। सोमवार से तापमान में गिरावट के बाद ठंड बढ़ने का अनुमान जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...