यूनिवर्सिटी में चली गोलियां, 3 लोगों की मौत
अखिलेश पांडेय
लास वेगास। लास वेगास शहर में स्थित यूनिवर्सिटी के भीतर धांय धांय चली गोलियों की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है। इस गोलीबारी में घायल हुए एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। अमेरिका के लास वेगास शहर में स्थित नेवादा यूनिवर्सिटी के भीतर अंजाम दी गई फायरिंग की घटना की चपेट में आकर तीन लोग गोली लगने से मौत के आगोश में समा गए हैं। गोली लगने से घायल हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद बताया है कि मरने वालों में एक शूटर भी शामिल है। हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की खुलकर जानकारी नहीं दी है कि शूटर की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है अथवा उसने पकड़े जाने के डर से खुद को गोली मारकर सुसाइड किया है। पुलिस ने तीनों लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर घटना की तह तक जाने के प्रयासों में लगी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.