2 ट्रेनों को हरी झंडी, एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली/अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचे हुए हैं। पीएम मोदी के आगमन पर अयोध्या शानदार तरीके से सजाई गई है। वहीं पीएम मोदी के अयोध्या आने से वहां लोगों में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला है। जब पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से रोड शो के लिए निकले तो इस दौरान उनके स्वागत के लिए लोगों की भारी भीड़ सड़कों के किनारे इकट्ठा थी। लोग पीएम मोदी पर फूलों की वर्षा कर मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। लोगों ने हाथों में श्री राम की पताकाऐं भी ले रखीं थीं। पीएम मोदी के लिए लोगों का जोश इतना अधिक था कि पीएम मोदी को गाड़ी से बाहर निकलने के लिए विवश होना पड़ा और वह गाड़ी के दरवाजे पर खड़े होकर लोगों का अभिनंदन करते हुए नजर आए। इस दौरान एसपीजी कमांडोज़ पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए घेरा बनाते हुए दिखे।
अयोध्या को 15 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 15 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात देने पहुंचे हैं। पीएम मोदी अयोध्या में विभिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया है। साथ ही 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पूरा निरीक्षण भी किया और जानकारी ली। इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी सरकार के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। आपको बता दें कि, अयोध्या स्टेशन को नया नाम दिया गया है। अयोध्या रेलवे स्टेशन को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन किया गया है। अयोध्या धाम स्टेशन का नाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुझाया था। हाल ही में रेलवे ने इस नाम पर आधिकारिक मुहर लगाई थी।
अयोध्या में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के अलावा पीएम मोदी यहां नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। अयोध्या में यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर है। यह सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की आवाजाही के अनुसार बनाया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर हर तरह से व्यवस्थाएं की गईं हैं। एयरपोर्ट पर वेटिंग एरिया को इस तरह से बनाया गया है ताकि यात्रियों की कितनी भी संख्या होने पर दिक्कत पेश न आए।
वहीं एयरपोर्ट बिल्डिंग की दीवारों पर श्रीराम को लेकर चित्रकारी की गई है। अलग-अलग रूप में श्रीराम के जीवन को दर्शाया गया है। बता दें कि, अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई समेत देश के विभिन्न हिस्सों के लिए फ्लाइट्स मिल सकेंगी। आपको यह भी मालूम रहे कि पहले इस एयरपोर्ट को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम दिए जाने की चर्चा थी। हालांकि, अयोध्या एयरपोर्ट को अब महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम दे दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.