2 दिवसीय नारी प्रदर्शनी का आयोजन: रायपुर
दुष्यंत टीकम
रायपुर। राजशानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल में शनिवार से 2 दिवसीय “नारी” प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है, उक्त जानकारी देते हुए आयोजिक श्रुति जैन ने बताया की प्रदर्शनी का उदघाटन प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया जायेगा।
श्रुति ने बताया की प्रदर्शनी में सजावट की सामाग्री सहित होम मेड डेकोर , गिफ्ट हैंपर, कोलकाता स्पेशल साड़ियां, डीजाईनर कुर्ती, इंडो वेस्टर्न, ज्वेलरी, फुट वियर , कॉस्मेटिक्स, होम मेड फ़ूड आइटम्स, दिए, बंदनवार, भगवान के पोशाक की बड़ी वैरायटी राजधानीवासियों के लिए उपलब्ध रहेगी। वही इस मंच के माध्यम से श्रुति ऐसी स्वावलंबी महिलाओं को मौका दे रही है जो घर से लघु उद्योग का संचालन कर अपना जीवन यापन करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.