बुधवार, 6 दिसंबर 2023

झारखंड विधानसभा का सत्र 22 तक चलेगा

झारखंड विधानसभा का सत्र 22 तक चलेगा 

इकबाल अंसारी 
रांची। झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा, जो 22 दिसंबर तक चलेगा। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को इससे संबंधित प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी। सत्र में छह कार्य दिवस होंगे। इस दौरान द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। 
कई विधेयक भी इसमें पेश किये जाएंगे।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नये नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की अगुवाई में विपक्ष सरकार को घेरते दिखाई देगा। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भाजपा ने अपना नेता प्रतिपक्ष बना रखा था, पर उनपर विधानसभा में दलबदल का केस चल रहा है।
हालांकि, पिछले करीब चार सालों से बाबूलाल ही सदन में भाजपा की अगुवाई कर रहे थे, लेकिन पिछले दिनों पूर्व मंत्री और विधायक अमर कुमार बाउरी को भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष चुन लिया, जिसे कैबिनेट से भी स्वीकृति मिल चुकी है। अब इसके बाद से माना जा रहा है कि अगले साल के आखिर में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव तक बाउरी अपनी भूमिका जोरदार तरीके से निभाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...