छत्तीसगढ़: 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
दुष्यंत टीकम
सुकमा। जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्काेम अभियान और छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन नीति से प्रभावित होकर 5 महिला सहित 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्म समर्पण करने वाले सभी नक्सली जिले के जगरगुंडा क्षेत्र में सक्रिय थे। बता दें कि नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर 9 दिसंबर को प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय 5 महिला सहित 20 नक्सलियों ने सरेंडर किया। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों की सूची- मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर उईका लखमा निवासी कामाराम, डीएकेएमएस सदस्य बुधराम जाति हल्बा निवासी कामाराम, डीएकेएमएस सदस्य नरसिंह जाति हल्बा निवासी कामाराम, डीएकेएमएस सदस्य टांगरू कुंजाम निवासी कामाराम, मिलिशिया सदस्य सोड़ी रत्ती निवासी कामाराम, मिलिशिया सदस्य तेलाम अर्जुन निवासी कामाराम, मिलिशिया सदस्य मड़कम सुरेश निवासी कामाराम, मिलिशिया सदस्य कुंजाम नन्दा निवासी कामाराम, मिलिशिया सदस्य सोड़ी समर निवासी कामाराम, मिलिशिया सदस्य काको चिल्को निवासी कामाराम, मिलिशिया सदस्य सोड़ी मंगो निवासी कामाराम, केएएमएस उपाध्यक्ष सोड़ी एंकी निवासी कामाराम, सीएनएम सदस्य अजय तेलाम निवासी कामाराम, सीएनएम सदस्य कट्टम फुलो निवासी कामाराम, मिलिशिया सदस्य कट्टम अर्जुन निवासी कामाराम, मिलिशिया सदस्य कट्टम सोमे निवासी कामाराम, मिलिशिया सदस्य सोड़ी हड़मा निवासी अचकट, मिलिशिया सदस्य माड़वी लखमू निवासी अचकट, मिलिशिया सदस्य जगतराम नाम निवासी कामाराम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.