शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

बस की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

बस की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत 

संदीप मिश्र 
सीतापुर। वातावरण में छाया घना कोहरा हादसे का कारण बन गया। सड़क पर दौड़ रही रोडवेज बस की टक्कर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। 
घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसे के बाद चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। शुक्रवार को रामपुर मथुरा थाना इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हुए युवक सरफराज एवं ओसामा बाइक पर सवार होकर बहादुरगंज जा रहे थे। तड़के तकरीबन 5:00 बजे जब वातावरण में घना कोहरा छाया हुआ था तो सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही रोडवेज बस उन दोनों के लिए काल बनकर आई। बाइक में लगी टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। रोडवेज बस और बाइक के बीच हुई भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस की टक्कर लगते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर गिरने से दोनों युवकों की मौत हो गई। दिन निकलते ही हुई सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों के बड़ी संख्या में घटना स्थल पर जमा होने से पहले ही दोनों लड़कों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसा होते ही रोडवेज बस का चालक अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने बस में बैठी सवारियों को अन्य गाड़ियों के जरिए उनके गंतव्य की ओर भिजवाया। पुलिस मौके पर मिली बस को अपने कब्जे में लेकर उसे थाने ले गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...