शनिवार, 16 दिसंबर 2023

2 पीसीएस सहित 28 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

2 पीसीएस सहित 28 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
श्रीराम मौर्य 
हरिद्वार। उत्तराखंड में शासन ने बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने तत्कालीन दो पीसीएस अधिकारी सहित 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। ये मुकदमा हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के मामले में किया गया है। विजिलेंस की टीम मामले की जांच में जुट गई है, इनमें कुल 10 लोकसेवक हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने और पूर्व पीसीएस के नाम सामने आने पर शासन और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरिद्वार जिले के ज्वालापुर क्षेत्र में 21 बीघा शत्रु संपत्ति थी, जिसे सरकार में निहित किया जाना था। लेकिन, कुछ तत्कालीन पीसीएस अफसरों ने भू-माफिया से उस संपत्ति को सरकार में निहित करने के बाद खुर्द-बुर्द करने के लिए गठजोड़ कर लिया। मामले में फर्जी तरीके से 10 से अधिक रजिस्ट्रियां करवा दी गईं। इसकी सूचना किसी ने विजिलेंस को दे दी। प्रारंभिक जांच में मामला सही पाया गया। जिसके बाद विजिलेंस के देहरादून सेक्टर ने 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...