भाजपा के 10 सांसदों का लोकसभा से इस्तीफा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग को 10 लोकसभा सीटों पर या तो उपचुनाव कराने पड़ेंगे अन्यथा वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव तक इन लोकसभा सीटों को रिक्त रखा जाएगा। क्योंकि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर राज्य विधानसभाओं में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के 10 सांसदों ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के वोटो की गिनती में जीत हासिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी के 10 सांसदों ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार की देर रात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक में इस बात पर लिए गए फैसले के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के 10 सांसदों ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है।
लोकसभा सीट से इस्तीफा देने वालों में मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक शामिल है। जबकि छत्तीसगढ़ से अरुण शाव एवं गोमती साइ ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। राजस्थान में विधानसभा का चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा की सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी के 10 सांसदों द्वारा लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अब चुनाव आयोग को या तो 2024 से पहले इन सीटों पर उप चुनाव कराने होंगे। अन्यथा लोकसभा चुनाव होने तक इन सीटों को रिक्त रखा जाएगा, जिसके चलते 10 लोकसभा सीट के मतदाताओं को बिना जनप्रतिनिधि के ही रहना पड़ेगा। ऐसे में सांसद को मिलने वाली निधि का क्या होगा इस बाबत अभी कुछ नहीं बताया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.