रविवार, 17 दिसंबर 2023

झुग्गी में भीषण आग, 1 झुलसा 3 जिंदा जलें

झुग्गी में भीषण आग, 1 झुलसा 3 जिंदा जलें
पंकज कपूर 
ऊना। बीती रात ऊना जिले के हरोली में एक झुग्गी में आग लगने से जहाँ पिता बुरी तरह झुलस गया, तो वहीँ  9 महीने के बेटे, पांच साल की बच्ची और मां की दर्दनाक मौत हो गई। आग में झुलसे व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा दी गई और  उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे यहां से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरोली तहसील के बाथू के कोलिया नामक गांव में बीती रात करीब 12:30 बजे इस झुग्गी में  आग लगी। उस समय परिवार के चार सदस्य झुग्गी के अंदर सो रहे थे । जब तक कि ये लोग इस बारे में नहीं जान पाते तब तक झुग्गी आग की लपटों में घिर गई  । हालाँकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक , उत्तरप्रदेश का रहने वाला विजय शंकर का परिवार रोजाना की तरह रात को खाना खाने के बाद सो गया। आधी रात को इनकी झुग्गी में अचानक ही अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। गहरी नींद में सो रहे परिवार को विकराल आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें दो मासूम बच्चों व महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही टाहलीवाल पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। मृतकों में  सुमित्रा देवी (25) पत्नी विजय शंकर निवासी उत्तर प्रदेश हाल रिहायश बाथु और उसका  9 महीने का बेटा अंकित और  पांच  साल की एक अन्य मासूम बच्ची नैना शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...