शमी को अभिनेत्री से शादी का प्रस्ताव मिला
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। विश्व कप के मैचों में अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को फिल्म अभिनेत्री से शादी का प्रस्ताव मिला है। लेकिन उसमें पहले शमी को अपनी इंग्लिश सुधारने की शर्त रखी गई है। गौरतलब है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को विश्व कप के शुरुआती मुकाबले में टीम से बाहर रखा गया। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को जब मैच में खिलाया गया तो उस मैच में मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेकर अपने खेल से सनसनी फैला दी थी। मोहम्मद शमी ने अभी तक चार मैच खेले हैं, जिनमें वह 16 विकेट चटका चुके हैं। मोहम्मद शमी के वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन पर फिल्म अभिनेत्री पायल घोष ने अपने X हैंडल पर 2 नवंबर को पोस्ट करते हुए लिखा कि शमी तुम अपना इंग्लिश सुधार लो, मैं शादी के लिए तैयार हूं। 2 नवंबर को X पर की गई है पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । पायल घोष फिल्म इंडस्ट्री मिस्टर रास्कल और की पंजाबी शादी सहित कई फिल्मों में आ चुकी है। इंग्लिश सुधारने पर मोहम्मद शमी से शादी का प्रपोजल भेजने वाली पायल घोष का यह X पोस्ट सोशल मीडिया पर अपनी सुर्खियां बटोर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.