जिला सेवायोजन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन
बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का किया जायेगा आयोजन
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गांधी मैदान निकट नगर पालिका परिषद मोदीनगर, गाजियाबाद में दिनांक 28.11.2023 को प्रातः 9.30 से सायं 4.00 तक किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 21 से अधिक कम्पनियों 300 से अधिक रिक्ति के सापेक्ष चयन करने हेतु प्रतिभाग कर रही हैं। रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर पास अभ्यार्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो भाग ले सकते है। इस कम्पनियों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर टेली कॉलर, सेल्स ऑफीसर, तकनीकी सहायक आदि पदों के लिए भर्ती की जायेगी। प्रतिभागीयों की आयु सीमा 15 वर्ष से 40 वर्ष है वेतनमान 10000 से 30000 रू प्रतिमाह है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है: पंजीकरण की प्रक्रिया सर्वप्रथम इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर जॉब सीकर के रूप में स्वयं को पंजीकृत करेगे। पंजीकरण के समय अन्यर्थी को उसकी लॉगइन आई डी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा तत्पश्चात अभ्यर्थी प्राप्त आई डी एवं पासवर्ड से लॉगिन कर व्यक्तिगत विवरण एवं शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित फॉर्म भरेगे। अंतिम पृष्ठ को भरने यो पश्चात जब अभ्यर्थी सबमिट करेंगे तो उन्हें पंजीकरण संख्या प्राप्त होगा। यह पंजीकरण संख्या तीन वर्ष तक मान्य होगा। तीन वर्ष के पश्चात 15 दिनों के अन्दर नवीनीकरण करना होगा अन्यथा यह पंजीकरण रद्द हो जायेगा (पंजीकरण निशुल्क है)
रोजगार मेले में आवेदन की प्रक्रिया:- रोजगार हेतु इच्छुक अभ्यार्थी विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर होम पेज पर "Private Jobs" पर क्लिक करेंगे। उसके पश्चात "रोजगार मेला नौकरियों" पर जनपद गाजियाबाद में सर्च करेगें । सर्च आइकॉन पर क्लिक करते ही जनपद गाजियाबाद में रोजगार मेले में शामिल सभी नौकरियों का विवरण उपलब्ध हो जायेगा। योग्यतानुसार नौकरी का चयन कर उसके सामने आवेदन करें पर क्लिक करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.