दिल्ली वासियों को पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद दीपावली के मौके पर किया गया धूम-धड़ाका अब खुद नागरिकों पर भारी पड़ गया है। जमकर आतिशबाजी छुड़ाए जाने की वजह से वायु की गुणवत्ता खराब होने पर अब दिल्लीवासियों को ग्रेप-4 पाबंदियां का सामना करना पड़ेगा। सोमवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सचिवालय में समीक्षा बैठक के बाद वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर बताया है कि दिल्ली वासियों को अभी पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा। एंटी डस्ट कैंपेन को 15 दिन के लिए आगे बढ़ाते हुए अब राजधानी दिल्ली में लोगों के हाथ सेंकने के लिए लकड़ी जलाने पर भी रोक लगा दी गई है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि सीक्यूएम की अगली बैठक तक दिल्ली में ग्रेप के स्टेज 4 की पाबंदियां जारी रहेंगी। जिसके अंतर्गत bs3 पेट्रोल एवं बस-4 डीजल की गाड़ियां दिल्ली में प्रतिबंधित रहेगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति वाले ट्रकों को छोड़कर अन्य वाहन राजधानी में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। राजधानी दिल्ली में केवल सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक ट्रैकों को ही प्रतिबंध से छूट दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.