शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

हमें भारत की कुछ कमियों का पता चला: हैजलवुड़

हमें भारत की कुछ कमियों का पता चला: हैजलवुड़

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले वनडे विश्व कप-2023 फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने हुंकार भरते हुए जुबानी बाउंसर छोड़ा है। गेंदबाज का कहना है कि वैसे तो भारतीय टीम में कोई खामी नहीं है, लेकिन हमें उसकी कुछ कमियों का पता चला है। शुक्रवार को वर्ल्ड कप महा मुकाबले के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड़ ने कहा है कि उसे भारतीय टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नजर नहीं आती है। लेकिन प्रतियोगिता के शुरुआती मैच से सीख लेते हुए वह भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम को झकझोरने का प्रयास करेंगे।  हैजलवुड़ ने बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद भारत के साथ होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर कहा है कि हमने विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ श्रृंखला खेली थी, जिसे हम दो एक से हार गए थे। हमने भारत के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में अच्छी तरह से जानता है और भारतीय खिलाड़ी भी हमारी टीम से पूरी तरह वाकिफ है। 
उन्होंने कहा कि भारत की टीम बेहतरीन है और पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का कोई सानी नहीं रहा है। वैसे तो भारतीय टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नहीं है, लेकिन हमें भारत की मामूली कमियों का पता चला है, जिसके चलते हम महा मुकाबले के लिए तैयार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...