गुरुवार, 2 नवंबर 2023

‘मतदाता पंजीकरण केन्द्र’ का शुभारंभ किया

‘मतदाता पंजीकरण केन्द्र’ का शुभारंभ किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। “विद्या भारती” अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, शामली में ‘‘मतदाता पंजीकरण केन्द्र’’ का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने भारत की लोकतान्त्रिक व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लोकतन्त्र में मतदाता की भूमिका प्राथमिक होती है। 
भारतीय लोकतन्त्र में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराने का अधिकार प्रदत्त है। आगामी वर्ष में लोकसभा चुनाव होना निश्चित है इसके लिए शासन के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 02 नवम्बर 2023 को जनपद में एक साथ 100 मतदाता पंजीकरण केन्द्र का शुभारम्भ किया जाना है। इसी व्यवस्था के अनुरूप छात्रों के माध्यम से समाज में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित हो सके तथा भारतीय लोकतन्त्र में मतदाता की भूमिका प्रभावी बन सके इस हेतु अपने विद्यालय में भी मतदाता पंजीकरण केन्द्र का शुभारम्भ किया गया है।
विद्यालय के भैया प्रीत पाराशर को चुनाव का ब्रांड एम्बेसडर बनाकर मतदाता पंजीकरण केन्द्र का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर मुख्यरूप से संस्था के उपप्रधानाचार्य मलूक चन्द, नीटू कश्यप, अरविन्द कुमार, अंकित भार्गव, वसीम खान, मोहित कुमार, रजत मित्तल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...