पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। टीम मानस अजय संगल द्वारा शहर के हनुमान रोड स्थित एक रेस्तरा में पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी दीपावली पर्व पर देश की एकता के लिए संदेश दिया गया।
रविवार को शहर के हनुमान रोड स्थित एक रेस्तरां में टीम मानस अजय संगल द्वारा पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ टीम के संयोजक और वार्ड 23 के सभासद निशीकांत संगल, वार्ड 16 सभासद अनिल उपाध्याय, वार्ड 09 शैलेंद्र निर्वाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में अनेकों पारिवारिक गीत और चुटकुले सुनाये गए। जिसको सभी ने जमकर आनंद लिया। सभासद निशीकांत संगल ने कहा कि स्व अजय संगल की प्रेरणा से टीम मानस अजय संगल का गठन हुआ। जिसके द्वारा कोरोना काल से लेकर अब तक हर गरीब, वंचित लोगों की मदद करने का काम किया जा रहा है। टीम द्वारा लावारिश शवों का दाह संस्कार किया जाता है। गरीबों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के दरवाजे खटखटाये जाते है और उनकी समस्या का समाधान कराया जाता है। यही नही टीम बिना किसी लोभ लालच के नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुददों को भी उठा रही है। उन्होने आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर देशवासियों से एकता के साथ रहने और आपसी सौहार्द कायम करने का आहवान किया। इस अवसर पर जितेन्द्र भारद्वाज, रामबीर राठी, राजपाल पारवा, संजीव शर्मा, इंद्रपाल पांचाल, नदीम अहमद, आकाश शर्मा, अनवर अंसारी, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, आसमौहम्मद, दीपक गुप्ता, सागर कौशिक, रवि सुलानिया, पंकज प्रजापति, रवि जागलान, दीपक भारद्वाज, पंकज जैन, सूरज चौधरी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.