सीडीओ की बैठक, विकसित भारत संकल्प यात्रा
विकास भवन स्थिति दुर्गावती देवी सभागार, गाजियाबाद में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा की मीटिंग संपन्न हुई
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में सभी अधिकारियों को शासनादेश के अनुसार अवगत कराया की उ०प्र० शासन द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर के अनुपालन में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लि टीवीए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए दिनांक 15 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कराया जाना है, के क्रम में आज दिनांक 16 अक्टूबर को मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन विकास भवन स्थिति दुर्गावती देवी सभागार, गाजियाबाद में किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक विकसित भारत संकल्प यात्रा में चयनित ग्राम पंचायतों में समस्त जनपदीय अधिकारियों/ डे नोडल अधिकारियों को कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा समस्त योजनाओं की तैयारी समय से करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन किया जा सके। कार्यक्रम के विकास खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी होगे कार्यक्रम में ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायत विभाग ग्राम प्रधान समन्वय स्स्थापित कर कार्यक्रम का आयोजन करायेगे। जिसमें राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग अग्रणी जिला प्रबन्धक विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपूर्ति एवं विपणन विभाग, नेहरू युवा केन्द्र विभाग अपना स्टॉल लगाते हुये जनमानस की समस्याओं का समाधान एवं विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.