सुरंग हादसा: पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पंकज कपूर
देहरादून। उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 40 मजदूरों को बचाने के लिए पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी उत्तरकाशी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।
केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने कहा कि शुरुआती बचाव कार्य में, ड्रिलिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा था, जिसके कारण कुछ हिस्सों में गड़बड़ी हुई. यही कारण है कि हमने इसे रोक दिया क्योंकि यह अधिक खतरनाक साबित हो सकता था। अब, एक नई मशीन का उपयोग किया जा रहा है। इस कार्य को 2-3 दिनों में सफलतापूर्वक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री और डीजीपी उत्तराखंड ने किया निरीक्षण
यूनियन मास्टर वीके.सिंह और डीजीपी उत्तराखंड, अशोक कुमार ने साइट पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण किया है। इस दौरान अन्दर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की गयी। केंद्रीय मंत्री ने रेस्क्यू कार्यों को और अधिक तेज गति व मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री पिछले पांच दिनों से सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे राहत और बचाव कार्य की समीक्षा कर रहे हैं।
अंदर फंसे युवक से की पिता ने बात
उत्तरकाशी सुरंग में अंदर फंसे मजदूरों में से एक के पिता धर्म सिंह ने कहा कि मेरा 20 साल का बेटा विजय कुमार अंदर फंसा हुआ है। मैंने अपने बेटे से थोड़ी बात की और उसे हिम्मत दी, उसे आश्वासन दिया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और आज शाम तक उसे बाहर लाया जाएगा। उसे थोड़ी मात्रा में भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.