तौकीर को उनके घर में किया नजर बंद
आदिल अंसारी
बरेली। इजराइल के साथ चल रही जंग में फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के लिए सामूहिक दुआ का ऐलान करने वाले मौलाना तौकीर रजा खान को उनके घर के भीतर ही नजर बंद कर दिया गया है। मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात करते हुए आसपास के रास्तों पर नाकाबंदी की गई है। शुक्रवार को बरेली में सामूहिक दुआ से पहले ही मौलाना तौकीर रजा खान को प्रशासन द्वारा उनके घर के भीतर ही नजर बंद कर दिया गया है। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के सुप्रीमो मौलाना तौकीर राजा ने इजराइल के साथ चल रही जंग में मारे गए फिलिस्तीन के लोगों के लिए सामूहिक दुआ करने का ऐलान किया था।
सामूहिक दुआ पहले इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में की जानी थी, परंतु प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं दिए जाने पर मौलाना ने बरेली की नो महला मस्जिद में सामूहिक दुआ करने का ऐलान किया था। इसी को देखते हुए प्रशासन द्वारा नो महला मस्जिद के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया कर दी गई है। आसपास के रास्तों की नाकाबंदी करते हुए सामूहिक दुआ का ऐलान करने वाले मौलाना तौकीर रजा खान और उनके साथियों के घरों के बाहर भी पुलिस ने अपना पहरा बैठा रखा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.