सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया है कि इस गफलत में नहीं रहना कि दाऊद आकर तुम्हें बचा लेगा, कोई भी अब तुम्हें नहीं बचा सकता है। बुधवार को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से एक फेसबुक अकाउंट से जान से मारने की धमकी दी गई है। जिस अकाउंट से सलमान खान को धमकी दी गई है उस पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगी हुई है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी मिलने की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा का एक बार फिर से जायजा लिया है। फेसबुक अकाउंट से दी गई धमकी में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को संबोधित करते हुए सलमान को दी गई धमकी में लिखा गया है कि तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब समय आ गया है कि तुम्हारा भाई आए और तुम्हें बचा ले। वार्निंग में सलमान खान को यह भी साफ तौर पर कहा गया है कि इस गफलत में बिल्कुल नहीं रहना कि माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम आकर तुम्हें बचा लेगा। याद रखना तुम्हें अब कोई भी नहीं बचा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.