डीएम की अध्यक्षता में सलाहकार समिति की बैठक
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
पिंकू समानिया
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागर, गाजियाबाद में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में गर्भधारण प्रसव पूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 के अन्तर्गत पंजीकरण, नवीनीकरण, निरस्तीकरण, चिकित्सक की अनुमति तथा स्थान-परिवर्तन के आवेदनों का स्थलीय निरीक्षण कराने के पश्चात निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया। जिसमें सलाहकार समिति द्वारा 10 केन्द्रों के पंजीकरण, 10 केन्द्रों के नवीनीकरण, 8 केन्द्रों पर कार्य करने हेतु चिकित्सकों की अनुमति के आवेदन, 1 स्थान-परिवर्तन एवं 13 केन्द्र पर नई यू०एस०जी० मशीन अपडेशन करने की संस्तुति की गयी।
इस अवसर पर डा० भवतोष शंखधार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० सुमाता तालिब मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, जिला महिला चिकित्सालय, गाजियाबाद, डॉ० चरन सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० पंकज शर्मा रेडियोलोजिस्ट, डॉ० अर्चना सिंह बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ० रिचा त्रिपाठी पैथोलॉजिस्ट, श्री वाई०पी० सिंह जिला सूचना अधिकारी एवं डॉ० ओ०पी० अग्रवाल, एन०जी०ओ० आदि सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.