मंगलवार, 21 नवंबर 2023

आयकर आयुक्त ने पार्क में मनाया आंवला नवमी

आयकर आयुक्त ने पार्क में मनाया आंवला नवमी
बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। कार्तिक शुक्ल नवमी अक्षय नवमी कहलाती है इस दिन स्नान पूजन तड़पा तथा अन्य दान आदि के दान से अक्षय फल की प्राप्ति होती है आंवला नवमी के दिन परिवार के बड़े बुजुर्ग सदस्य विधि विधान से आंवला की पूजा अर्चना करके भक्ति भाव से इस पर्व को मनाते हैं पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी से लेकर पूर्णिमा तक भगवान विष्णु आंवले के पेड़ पर निवास करते हैं इसलिए इस पेड़ की पूजा अर्चना की जाती है यह भी कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण अपने बाल लीलाओं का त्याग करके वृंदावन की गलियों को छोड़कर मथुरा चले गए थे आंवला भगवान विष्णु का सबसे प्रिय फल है और आंवले के वृक्ष में सभी देवी देवताओं का निवास होता है आंवला आयु बढ़ाने वाला फल है या अमृत के समान माना गया है आंवले के वृक्ष की पूजा करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है आंवले के पेड़ की पूजा  कर 108 परिक्रमा करने से मनोकामना पूर्ण होती है आंवले के वृक्ष के नीचे पूर्व दिशा में बैठकर पूजन कर उसकी जड़ में दूध देना चाहिए इस कार्यक्रम में शामिल है अंशु श्रीवास्तव कामिनी श्रीवास्तव कुसुम रोमा सोंधी साक्षी श्रीवास्तव सोनम केसरवानी श्रद्धा केसरवानी स्मृति श्रीवास्तव अलका श्रीवास्तव मीनू कपूर सरोज उषा श्रीवास्तव सौरभ गुहा ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव बच्चा देवेंद्र राजू चतुर्वेदी प्रदीप दत्त चंचल तनेजा अखिलेश सिंह संजीव चावला दीपक त्रिपाठी सहाय मौर्य योगेश्वर राय अजमत हुसैन आदि लोग रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...