गुरुवार, 30 नवंबर 2023

छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी, पोस्टमार्टम

छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी, पोस्टमार्टम 

संदीप मिश्र 
कोटा। सुसाइड सिटी के रूप में परिवर्तित हो चुके कोटा की शिक्षा ने एक और स्टूडेंट की जान ले ली है। कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा शहर के जवाहर नगर इलाके में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आई छात्रा ने गले में फांसी का फंदा डालकर मौत को गले लगा लिया है। बृहस्पतिवार को कोचिंग हब शहर के रूप में विख्यात हो चुके कोटा के जवाहर नगर इलाके में कोचिंग करने के लिए रह रही उत्तर प्रदेश की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे छात्रा के शव को नीचे उतरकर अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
उल्लेखनीय है कि कोटा शहर में देश भर के अनेक स्थानों से छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं एवं आईआईटी आदि परीक्षाओं की तैयारी के सिलसिले में आते हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक पिछले 1 साल के भीतर अभी तक 28 छात्र सुसाइड कर अपनी जान दे चुके हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा कुछ उपाय किए भी गए हैं लेकिन इसके बावजूद स्टूडेंट सुसाइड के मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है। राज्य विधानसभा के भीतर सभी पार्टियों द्वारा सुसाइड कंट्रोल को लेकर सियासी मुद्दा भी बनाया गया है। इसके बावजूद कोटा शहर में सुसाइड की घटनाएं चिंताओं को बढ़ाने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...