राज्य में फिर सरकार बनाएगी कांग्रेस: सेलजा
दुष्यंत टीकम
रायपुर। कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सेलजा ने दावा किया है कि कांग्रेस राज्य में फिर भारी बहुमत की सरकार बनाएगी और पार्टी द्वारा मतदाताओं को दी गई सभी गारंटी को पूरा किया जायेगा। कुमारी सेलजा ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि राज्य में तीन चौथाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है।
उन्होने कहा कि हम पूरे चुनाव को सकारात्मक तरीके से लड़े। हमारा प्रयास था कि हम अपने कामों के आधार पर जनता से वोट मांगे। हमारी सरकार ने पिछले पांच सालों में जो काम किया था हमारे वोट मांगने का वही बड़ा आधार था। उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने किसान, मजदूर, युवाओं, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति को सशक्त बनाने के लिये ठोस योजनायें बनाकर प्रभावी क्रियान्वयन किया।
ऋण माफी, धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना ने छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदली। हमने पांच सालों में बेरोजगारी, गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ी जिससे प्रदेश की 40 लाख आबादी गरीबी रेखा से ऊपर आ गयी।हमारी सरकार के उत्कृष्ट काम ही थे, जो लोग आज चुनाव में हमारे खिलाफ झूठ उछाल रहे है। उनकी केंद्र सरकार ने हमें 65 पुरस्कार दिये। कुमारी सेलजा ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर कल लक्ष्मी पूजा के दिन कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के लिये “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” लांच करने का निर्णय लिया।
हमारी सरकार बनने के बाद कांग्रेस प्रत्येक महिला को 15000 रूपए प्रति वर्ष देगी। हम महिलाओं को सशक्त स्वावलंबी बनाना चाहते है हम महिलाओं के परिवार को समर्थ स्वस्थ और शिक्षित भी बनाना चाहते है। हमारे घोषणा पत्र में इसका उल्लेख है। हम उनको सक्षम बनाने के लिये गृह लक्ष्मी योजना के साथ उनके खर्च में कटौती के लिये महतारी न्याय योजना में सस्ती गैस देंगे।
उन्होने कहा कि महिलाओं के परिवारों को 10 लाख तक इलाज और उनके बच्चों के शिक्षा की व्यवस्था भी कांग्रेस की सरकार करेगी। हम महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफ कर महिलाओं को समर्थ बनायेंगे। उन्होने भारतीय जनता पार्टी पर महिलाओं को अंधेरे में रखकर उनका मत हासिल करने के लिये चुनाव में वादा किए गए महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाने का षडयंत्र करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने महिलाओं से फार्म भरवा कर उसे बेशर्मी पूर्वक कूडे कचरे में फेंक दिया।
भाजपा का यह कृत्य महिलाओं के साथ असंवेदनशीलता है। उनकी भावनाओं से खेलना है साथ ही उनकी सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ है। महिलाओं का मोबाईल नंबर फार्म में भरवा रहे उसको कूड़े में फेंक रहे कोई लफंगा या बदमाश किस्म का व्यक्ति उनके मोबाईल पर फोन कर तंग करेगा तो इसकी जिम्मेदारी भाजपा लेगी यह बेहद ही निदंनीय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.