गुरुवार, 2 नवंबर 2023

बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर कराया जाएगा

बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर कराया जाएगा

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर दी गई है। परिवहन विभाग की बसों में अब महिलाओं को मुफ्त में सफर कराया जाएगा। इसके लिए विभागीय रिपोर्ट तैयार करते हुए शासन को भेज दी गई है। हरी झंडी मिलते ही इस राज्य भर में लागू कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य बस सड़क परिवहन निगम की ओर से राज्य में 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात देने के लिए विभागीय रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे शासन को भेज दिया गया है।
60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सौगात देने की बाबत तैयार करके शासन को भेजी गई रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के बीच जल्द ही बातचीत होगी। जानकारी मिल रही है कि लोकसभा चुनाव में इसका लाभ लेने के लिए इस योजना को इलेक्शन से पहले ही लागू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैसे भी पिछले दिनों इस बाबत जब बयान दिया था तो परिवहन विभाग ने इस समय 60 साल की उम्र की महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात की कवायत तेज कर दी गई थी।
जानकारी मिल रही है कि बुजुर्ग महिलाओं को पूरे साल मुफ्त सफर कराने में तकरीबन 180.42 करोड रुपए का खर्च आएगा, जिसे शासन की तरफ से रोडवेज विभाग को दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...