शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

कुआं पूजन के वक्त महिलाओं पर पथराव

कुआं पूजन के वक्त महिलाओं पर पथराव

राणा ओबेरॉय
नूंह। पथराव की घटना पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा, “महिलाओं की शिकायत पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मदरसे से फुटेज आए थे, जिसमें 3 लड़के खड़े दिख रहे थे। उसके आधार पर तीनों लड़कों की पहचान की गई है। इन तीनों को राउंडअप कर लिया गया है और अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। 8 महिलाओं ने FIR दर्ज कराई है और इन्हें मामूली चोटें आई हैं। हम तीनों लड़कों से पूछताछ कर रहे हैं कि यह घटना क्यों हुई। तीनों बच्चे नाबालिग हैं। हम महिलाओं द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच करेंगे। स्थिति नियंत्रण में है।
हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से दो समुदायों के बीच माहौल बिगड़ गया है। बताया जा रहा है कि, वीरवार देर शाम कुछ महिलायें कुआं पूजन के लिए निकली हुई थी। जहां इस बीच दूसरे समुदाय की तरफ से उक्त महिलाओं पर पत्थरबाजी की गई।
आरोप है कि दूसरे समुदाय के शरारती तत्वों ने मदरसे से महिलाओं पर पत्थर बरसाए। इस घटना में कुछ महिलायें घायल हुईं हैं, जिनका पुलिस ने मेडिकल कराया है और FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे। नरेंद्र बिजारनिया के साथ मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही। एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने दोनों समुदायों के बीच स्थिति को शांत कराने की कोशिश की। बिजारनिया ने स्थिति को कंट्रोल करके रखा। साथ ही दोनों समुदायों के लोगों से बातचीत की।
एसपी नरेंद्र बिजरानिया का कहना था कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बिजारनिया ने कहा कि जिस मदरसे से पत्थरबाजी की गई है वहां के मौलवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाएगा। फिलहाल, इस घटना के बाद नूंह में स्थिति भले ही पुलिस के कंट्रोल में है लेकिन दो समुदायों के बीच माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है और इसी को देखते हुए नूंह में जगह-जगह पुलिस फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई हिंसा न होने पाए।
इससे पहले 31 जुलाई को नूंह में भीषण सामुदायिक हिंसा हुई थी। इस हिंसा में जान-माल दोनों का भारी नुकसान हुआ था। नूंह में यह हिंसा उस वक्त हुई जब यहां से 31 जुलाई को हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा में शामिल लोगों पर दूसरे समुदाय की तरफ से अचानक पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते हालात इस कदर बिगड़ गए कि, जमकर पत्थरबाजी हुई और आगजनी की गई। यात्रा में शामिल कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं कई गाड़ियां पथराव में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त की गईं। पत्थरबाजों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया और उनकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। इस हिंसा में छह लोगों ने अपनी जान गवां दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...