जज से तहसीलदार ने दुष्कर्म का प्रयास किया
शैलेंद्र श्रीवास्तव
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की एक महिला मजिस्ट्रेट ने सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला पर 11 नवंबर की देर रात घर में घुसकर दुष्कर्म करने, कपड़े फाड़ने और जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है।
कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित नायब तहसीलदार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं, जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने मामले की जांच के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीती खरवार की अगुवाई में तीन सदस्यी जांच टीम गठित कर दी है। इसमें पीओ डूडा और नगर पंचायत मुंडेरवा की ईओ शामिल हैं। जांच टीम को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला अधिकारी का शुक्रवार को मेडिकल भी कराया।
क्या कहती है पुलिस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.