केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया
सत्येंद्र पंवार
मेरठ। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कर्मचारियों द्वारा पब्लिक की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिए जाने से बड़े अफसरों को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। दुष्कर्म के मामले में कार्यवाही नहीं होने से नाराज पीड़ित पक्ष ने जब तहसील दिवस में अधिकारियों के समक्ष केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया तो तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आत्मदाह करने पर उतारू व्यक्ति के हाथ से केरोसिन छीना।
शनिवार को सरधना तहसील में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान तहसील क्षेत्र के सरूरपुर गांव से परिजनों के साथ पहुंचे अनुसूचित जाति के युवक ने बहन के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में कार्यवाही नहीं होने से आहत होकर अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया। पीड़ित व्यक्ति को आत्मदाह करते देखकर शिकायतें सुन रहे अफसर की सांसे थम गई। इससे पहले कि पीड़ित माचिस जलाकर खुद को आग के हवाले कर पाता, उससे पहले ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ से केरोसिन छीन लिया। आरोप है कि पड़ोसी ने पीड़ित युवक की बहन के साथ दुष्कर्म किया था और डरा धमकाकर उसकी बहन के अश्लील वीडियो एवं फोटो बना लिए थे। लोकलाज और आरोपियों द्वारा दी गई धमकी से घबराकर उन्होंने कोई शिकायत नहीं की थी।
लेकिन अप्रैल 2023 में आरोपी सुनील ने अपने दोस्त संजय, पवन और नीरज के साथ मिलकर दोबारा से उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले की शिकायत सरूरपुर थाने में की गई और एएसपी को भी मामले से अवगत कराया गया। लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ित को समझा-बुझाकर शांत करने के बाद क्षेत्राधिकारी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पीड़ित का कहना है कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह इस बार जरूर आत्महत्या कर लेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.