एसएसपी ने यातायात माह का शुभारंभ किया
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने यातायात माह नवंबर- 2023 का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले एसएसपी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं अन्य सभी लोगों को ट्रैफिक के नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण कराई।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सजीव सुमन ने पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम से यातायात माह नवम्बर- 2023 का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माह नवम्बर प्रत्येक वर्ष यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, जिसमें वाहनों के चैकिंग अभियान एवं सडक पर सुरक्षित सफर तय करने के उददेश्य से लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। एसएसपी ने बताया कि वर्तमान समय में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। उन्होंने बताया कि आज से आरंभ हुए यातायात माह में यातायात पुलिस की ओर से प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा सभी से अपील की गई कि वह शराब के नशे में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग करें। एसएसपी द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्कूली छात्र/छात्राओं, संभ्रान्त व्यक्तियों व सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई, साथ ही यातायात माह के दौरान चलाये जाने वाले अभियानों के सफल संचालन हेतु यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.