गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 9 लोगों की मौत
पंकज कपूर
नैनीताल। यात्रियों को लेकर जा रही टैक्सी अनियंत्रित होकर तकरीबन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे गाड़ी के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने गांव वालों द्वारा रेस्क्यू करके निकाले गए दो घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
शुक्रवार को नैनीताल के ओखल कांडा ब्लॉक के छीडाखान-रीठा साहिब हाईवे पर हुए हादसे में यात्रियों को लेकर जा रही टैक्सी अनियंत्रित होकर तकरीबन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है। गाड़ी में हादसे के समय 11 लोग सवार थे। जिनमें से नो यात्रियों की मौके पर ही मौत होना बताई जा रही है। घायल हुए दो लोगों को गंभीर हालत के चलते हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक हादसे के तकरीबन 1 घंटे बाद तक भी प्रशासन और एसडीआरएफ तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर नहीं पहुंच पाई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.