शनिवार, 18 नवंबर 2023

पंजाब: 867 करोड़ के विकास कार्यों का ऐलान

पंजाब: 867 करोड़ के विकास कार्यों का ऐलान

अमित शर्मा   
होशियारपुर। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने होशियारपुर में 867 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का ऐलान किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। केजरीवाल ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम आजादी के बाद की सरकारों ने 75 वर्ष में पंजाब के लिए नहीं किया, वह आप की सरकार 5 वर्षों में करके दिखाएगी।
सीएम केजरीवाल ने कहा, ”सीएम भगवंत मान 867 करोड़ रुपये का पैकेज लेकर आए हैं। किसी भी सरकार ने इतना बड़ा पैकेज होशियारपुर को नहीं दिया जितना यह सरकार दे रही है। इसके जरिए अस्पताल बनेंगे, मोहल्ला क्लीनिक बनेंगे,पानी के सप्लाई के प्रोजेक्ट बनेंगे, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेंगे, सड़कें बनेंगी, मैदान बनेंगे। होशियापुर के लिए शानदार पैकेज का ऐलान किया जा रहा है।”

75 साल में पंजाब में बने सिर्फ 3 मेडिकल कॉलेज- केजरीवाल
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ”इसमें सबसे बड़ी बात मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर है, पंजाब में फिलहाल 4 मेडिकल कॉलेज है। इनमें से एक अंग्रेज बनाकर गए थे। आजादी के 75 साल में तीन मेडिकल कॉलेज बने हैं. 1947 के बाद केवल तीन कॉलेज बने, पटियाला, फरीदकोट और मोहाली. डेढ़ साल हुए हमारी सरकार को, हमने पांच मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान कर दिया। ये होशियारपुर, कपूरथला, संगरूर, मलेरकोटला और मोगा में बनेंगे। जो काम 75 साल में हुआ, उससे ज्यादा काम पांच साल में करके दिखाएंगे।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...