शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया

अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया 

इकबाल अंसारी 
लखनऊ। वर्ल्ड कप में शुक्रवार को अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से हरा दिया। लखनऊ में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। शुरुआती 12 ओवरों तक उनका यह फैसला बिल्कुल सही लग रहा था, लेकिन फिर एक गलती हुई और मैच का पासा ही पलट गया।
दरअसल, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड्स ने पहले ही ओवर में सीनियर बैटर वेल्से बरेसी के विकेट के बावजूद तेजी से रन बनाना जारी रखा।मैक्स ओडाउड और कॉलिन एकरमैन ने पहले 10 ओवर का खूब फायदा उठाया और एक विकेट पर स्कोर 66 रन पहुंचा दिया। दोनों आसानी से चौके जड़ रहे थे। 

मैक्स ओडाउड का रन आउट रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

12वें ओवर में जब स्कोर एक विकेट पर 73 रन था, तभी तीसरी गेंद पर ओडाउड एक रिस्की डबल लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। उन्हें ओमरजई ने रन आउट किया। अगर ओडाउड उस वक्त जल्दबाजी न करते और एक रन से ही संतोष करते तो मैच का नजारा कुछ और हो सकता था। 40 गेंदों में 9 चौके जड़ चुके ओडाउड का रन आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और फिर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज तू चल मैं आया कि तर्ज पर आउट होते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...