कोतवाल समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हुए राजकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले बुढ़ाना कोतवाल समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एक ही थाने से जुड़े चार पुलिसकर्मियों के निलंबन से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कस्बा बुढाना में अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हुए राजकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वच्छाचारिता बरतने के आरोप में बुढ़ाना कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा के अलावा उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह एवं उप निरीक्षक निरंकार देव शर्मा के अतिरिक्त डायल 112 पर तैनात मुख्य आरक्षी मोनू राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जनपदीय पुलिस अवैध रूप से चलने वाले किसी भी संगठित अपराध को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया है कि भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 के फाइनल मैच के दौरान सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस प्रकार के अपराध में संलिप्त अपराधियों एवं कर्मियों पर अत्यंत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.