खेल: 'वर्ल्ड कप' 2023 से बाहर हुए पंड्या
कविता गर्ग
मुंबई। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में यह खबर भारत के लिए बड़ा झटका है। पहले उम्मीद थी कि हार्दिक टीम इंडिया के आखिरी के लीग मैच या सेमीफाइनल या फाइनल से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन अब यह साफ है कि वह वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेलेंगे।उनकी जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री हुई है।
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अजेय रही थी। वह सात में से सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब टीम इंडिया को 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से फिर 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से शेष मैच खेलने हैं। इसके बाद सेमीफाइनल (15 या 16 नवंबर) को है। फिर 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल है।
ऐसे में हार्दिक के ना होने से टीम इंडिया जरूर अपने कॉम्बिनेशन में उनको मिस करेगी। ताजा अपडेट के मुताबिक, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने टखने की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं और टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.