रविवार, 19 नवंबर 2023

2 ट्रकों की टक्कर में लगी आग, 2 ड्राइवर जिंदा जलें

2 ट्रकों की टक्कर में लगी आग, 2 ड्राइवर जिंदा जलें

राणा ओबरॉय 
यमुनानगर। जगाधरी- पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर हुई दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर में लगी आग में दोनों के ड्राइवर जिंदा ही जल गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रकों के केबिन से दोनों ड्राइवरों के कंकाल रूपी शव मिले हैं। यमुनानगर में छछरौली की ओर से आ रहे मिक्सर प्लांट के ट्रक की जगाधरी- पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर भीलपुरा के पास सामने से आ रहे ट्रक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद दोनों के ड्राइवर ट्रकों के केबिन में फंस गए। दोनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। इसी बीच रोड मिक्सर लदे ट्रक और आलू व गैस सिलेंडर भरे ट्रक में आग लग गई। जिससे दोनों ट्रकों के ड्राइवर आग की चपेट में आ गए । हादसे को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। 
पुलिस के साथ फायरफाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। हादसा होने से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया और बड़ी संख्या में वहां इस जाम में फंस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रूट डायवर्ट करते हुए वाहनों को दूसरे रास्तों से निकला। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रकों में लगी आग को बुझाने में घंटे बाद कामयाबी पाई। उस समय तक ट्रकों के केबिन में फंसे ड्राइवर पूरी तरह से जल चुके थे। दोनों के कंकाल रूपी शव बरामद किए गए हैं। जिंदा जले दोनों ट्रैकों के ड्राइवर की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...