तीन बार बुलडोजर चलने के बाद भी प्लाटिंग जारी
इकबाल अंसारी
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शख्ती के बाद भी भूमाफिया और अनाधिकृत कॉलोनाइजर बेखौफ काम कर रहे हैं। न्यायालय में वाद विचाराधीन होने के बाद भी विवादित भूमि पर प्लाटिंग की जा रही है। इसमें स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधित्व की संलिप्तता का भी अंदेशा बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका लोनी स्थित अली गार्डन एवं मदीना गार्डन के बीच खसरा संख्या 850 पर खाता नंबर 01342 विवादित भूमि है। जिसमें तहसील न्यायालय के द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस भूमि पर पूर्व में तीन बार प्लाटिंग की कोशिश की जा चुकी है। तीनों बार ही प्लाटिंग करने के दौरान प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलवा कर, निर्माण को ध्वस्त किया जा चुका है। राजेंद्र प्रसाद बनाम सरकार वाद दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। हालिया सूचना के अनुसार फिर से वकील राणा एवं एक अन्य जिला बदर भूमाफिया के द्वारा उक्त विवादित भूमि पर प्लाटिंग की जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा हाल ही में बयान जारी कर घोषणा की गई है कि सरकारी भूमि अथवा विवादित भूमि पर भूमाफियाओं के अतिक्रमण पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी जिला अधिकारियों को इस बाबत आदेश जारी किए गए। किंतु जनपद गाजियाबाद में भूमाफियाओं की सक्रियता अधिकारियों की अनदेखी और मिली भगत का स्पष्टीकरण करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.