पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। विश्व कप के आज के मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई। ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 30.4 ओवर में 208 रन बना डाले। गौरतलब है कि आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तानी कप्तान का फैसला तब पलटा हुआ नजर आया जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने शुरू कर दी।
पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज माने जाने वाले हारिश रउफ के तीन ओवर में तो 47 रन बना डाले। पाकिस्तानियों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाजों ने 30.4 ओवर में 208 रन का स्कोर तेजी से पूरा कर लिया है। डेविड वार्नर 85 बॉल में 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 100 रन तो मिशेल मार्श 100 बॉल में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.