बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

नए मेहमान की एंट्री, सोनिया को उपहार दिया: राहुल

नए मेहमान की एंट्री, सोनिया को उपहार दिया: राहुल 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश के गांधी परिवार में अब एक नन्हे मेहमान की एंट्री हुई है। सांसद राहुल गांधी ने विश्व पशु दिवस के मौके पर अपने परिवार में शामिल हुए नए सदस्य के संबंध में जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विश्व पशु दिवस के मौके पर अपने परिवार में एक नए मेहमान की एंट्री करते हुए अपनी मां सोनिया गांधी को एक उपहार दिया है। राहुल गांधी द्वारा गोवा से लाए गए इस नन्हे मेहमान का नाम नूरी रखा गया है, जिसे उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी को गिफ्ट में देते हुए उन्हें आश्चर्य चकित कर दिया है।  
पुलिस से हुई झड़प रास्ते में इस नन्हे मेहमान यानि कुत्ते के पिल्ले के साथ राहुल गांधी ने मेट्रो की सवारी भी की है। दरअसल राहुल गांधी की यह गोवा यात्रा अगस्त महीने में आरंभ हुई थी। मां सोनिया गांधी को दिया गया यह नन्हा मेहमान जैक रसेल टेरियर की एक उत्कृष्ट नस्ल है। राहुल गांधी गोवा यात्रा के दौरान वहां स्थित कुत्ते प्रजनक शरवानी पित्रे एवं उनके पति स्टेनली ब्रागांका के घर उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...