जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। प्रभारी डीएम गौरव कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शाशी निकाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने जेएसवाई, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, कोल्ड चेन स्टेटस, आयुष्मान मित्र, क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रशिक्षण कार्यक्रम, फाइनेंशियल स्टेटस रिपोर्ट, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों सहित स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की।
प्रभारी डीएम ने एएनएम का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कराये जाने, प्रशिक्षण की मानीटरिंग कराये जाने एवं आवश्यतानुसार एएनएम की पोस्टिंग करने के लिए कहा है, जिससे कि कोई भी केन्द्र खाली न रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक रिव्यू मीटिंग में एजेंडा अनुसार समीक्षा व उनकी समस्याओं के निदान के लिए भी कहा है। उन्होंने मेजल्स रूबेला के टीकाकरण की स्थिति ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा एवं एमआर फस्र्ट, एमआर सेकेण्ड, पेंटा, डीपीटी बुस्टर के टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने गोल्डेन कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक गोल्डेन कार्ड बनाने में विलम्ब न करें अन्यथा, जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रभारी डीएम ने कहा कि केवल स्क्रीनिंग ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार की टेस्टिंग करवा लें, जिससे कि एक भी मरीज न छूटने पाये। प्रभारी डीएम ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रसूताओं को मिलने वाले इंसेंटिव का भी शत-प्रतिशत भुगतान कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी दी कि 02 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम सभा में ‘‘आयुष्मान सभा’’ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लोगो को स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशु पाण्डेय, सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों सहित चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.