रविवार, 22 अक्तूबर 2023

वेस्ट यूपी की हवा खराब श्रेणी में पहुंची

वेस्ट यूपी की हवा खराब श्रेणी में पहुंची 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। वेस्ट यूपी के कईं जिलों की हवा इस वक्त बेहद प्रदूषित है। नोएडा से लेकर गाजियाबाद, मेरठ ओर मुजफ्फरनगर की हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है।
मार्निंग वाक पर जाने वालों के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। सुबह की हवाएं अब बिगड़ने लगी हैं। सुबह छह से 10 बजे तक सबसे ज्यादा प्रदूषित हवाएं हैं। अच्छा रहे कि अब मास्क के बारे में सोचा जाए। 
वरना सेहत सुधार की बजाय बिगड़ने का खतरा है। अभी दशहरे पर रावण दहन होना है। उससे पहले ही प्रदूषण फैलना शुरू हो गया है। यूपी के कई शहर के प्रमुख इलाकों में प्रदूषण की मानीटरिंग हो रही है।
यूपी के कई शहरों में हवा बहुत खराब स्तर पर पहुंच गई है। इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली से सटे एनसीआर के शहरों की हवा खराब है। नोएडा-गाजियाबाद की बात करें तो हवा बहुत खराब है। वहीं मेरठ, मुजफ्फरनगर और हापुड़ शहरों में भी हवा जहरीली होकर खराब श्रेणी में पहुंच गई है।
हालांकि कुछ शहरों में अभी भी वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक है। इनमें आगरा, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर के कुछ इलाके शामिल हैं। इन शहरों के कुछ इलाकों में हवा ठीक श्रेणी में है।
कई शहरों में सूक्ष्म कणों से लेकर धूल कण, कार्बन मोनो आक्साइड की मौजूदगी मानकों से कई गुना ज्यादा है। हालांकि अभी वहां मास्क लगाने की नौबत नहीं है। कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘माडरेट’ की श्रेणी में आ गया है। जबकि दीवाली अभी दूर है।
गौरतलब हो कि हवा में शामिल प्रदूषणकारी तत्वों को औसत, न्यूनतम और अधिकतम मौजूदगी के स्तरों पर नापा जाता है। औसत पूरे दिन का निकालते हैं। जबकि अधिकतम संबंधित तत्वों की सबसे ज्यादा मौजूदगी को कहते हैं।
इन दिनों पीएम 2.5 सूक्ष्म कण, धूल कण, सल्फर, नाइट्रोजन आदि की सबसे ज्यादा मौजूदगी सुबह 6 से 10 बजे की बीच आ रही है। मेरठ में एक्यूआई 247 जबकि मुजफ्फरनगर में 276 दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...