सोमवार, 16 अक्तूबर 2023

हमास को नष्ट किया जाना चाहिए: बाइडेन

हमास को नष्ट किया जाना चाहिए: बाइडेन 

सुनील श्रीवास्तव 
जेरूसलम/वाशिंगटन डीसी। इजराइल-हमास संघर्ष के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास को नष्ट किया जाना चाहिए, लेकिन फलस्तीनी राज्य के लिए एक रास्ता भी होना चाहिए, उन्होंने चेतावनी दी कि गाजा पर इजरायल का फिर से कब्जा एक बड़ी गलती होगी।
दरअसल,  इजरायली सेना ने गाजा की सीमा पर टैंक तैनात किया है। इसके साथ ही  इजरायल द्वारा किए गए हमलों ने गाजा को ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार  फलस्तीनी रेड क्रिसेंट ने कहा कि अल-कुद्स अस्पताल के पास पांच हवाई हमले किए गए। वहीं इजरायल ने अस्पताल  को खाली करने के लिए शनिवार दोपहर तक की समय सीमा दी थी।

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने दी चेतावनी 
वहीं एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने भी इजरायल को चेतावनी दी है कि  अगर इजरायल ने गाजा में घुसपैठ करने का फैसला किया तो विरोध करने वाले नेता इजरायल को उसके ही सैनिकों के कब्रिस्तान में बदल देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...