रविवार, 1 अक्टूबर 2023

एक्ट्रेस उर्फी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया

एक्ट्रेस उर्फी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया 

कविता गर्ग 
मुंबई। उर्फी जावेद अक्सर कुछ ऐसा कर देती हैं, जिससे वह लाइमलाइट में आ जाती हैं। अभिनय की दुनिया में भले ही उनकी किस्मत ने उनका साथ न दिया हो, लेकिन फैशन की दुनिया में वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गई हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपना नया लुक दिखाया है। उर्फी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो क्लिप में एक्ट्रेस का खतरनाक लुक देख आप भी डर के आंखें बंद कर लेंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने ब्रालेस होकर एक ब्लैक कलर का लॉन्ग श्रग पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पूरी बॉडी पर पेंट कराया है। इसके साथ उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी से अपने लुक को पूरा किया है। बालों को भी अलग ढांग में स्टाइल किया है जो उनके लुक को और भी डरावना बना रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे अंदर के शैतान को बाहर निकालना है।' 
 उर्फी जावेद का ये लुक देख लोग हैरान हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें फिर से ट्रोल करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आखिर आपने अपना असली रूप दिखा ही दिया।' एक दूसरा लिखता है, 'आज पहली बार असली रूप में आई हो इच्छाधारी दीदी'। एक ने कहा, 'अब रात में नींद नहीं आएगी। एक ने लिखा, 'बहुत ही बुरे लग रहे हो कसम से।' एक और ने कहा, 'पाताल लोक की अप्सरा।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...