गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023

प्रदूषण: खराब श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता

प्रदूषण: खराब श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके की आबोहवा अभी से ही लोगों का दम घोंटने लगी है। प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। जिसके चलते न्यूनतम तापमान अभी तक के सबसे निचले स्तर पर दर्ज किया गया है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों की चिंताओं में इजाफा हो गया है। 
वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचने के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान अभी तक के सबसे निचले स्तर 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।  हवा की दिशा में बदलाव के एक दिन बाद ही तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। बृहस्पतिवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सवेरे के समय तकरीबन 9.00 बजे प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 204 था जो खराब श्रेणी के निचले स्तर पर था। इससे पहले बुधवार को औसत 24 घंटे का एक यूआई मध्यम श्रेणी के उच्च अंत में 193 था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...