रविवार, 29 अक्तूबर 2023

जिलाध्यक्ष ने पार्टी संगठन की कमान छोड़ी

जिलाध्यक्ष ने पार्टी संगठन की कमान छोड़ी

मनोज सिंह ठाकुर 
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने जबलपुर में मतदान से पहले ही पार्टी संगठन की कमान छोड़ दी है। 
गुस्से में आकर भगवा चोला उतारने वाले जिला अध्यक्ष का कहना है कि जिनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही होनी थी उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलवाया गया। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जबलपुर जिला अध्यक्ष प्रभात साहू ने भगवा चोला उतारते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को जबलपुर में पार्टी पदाधिकारी की बैठक ली थी। भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने वाले प्रभात साहू का कहना है कि वर्ष 1980 में पार्टी से जुड़ने के बाद 43 साल के सफर में उन्होंने बहुत अनुभव हासिल किया और बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे। 
प्रभात साहू का आरोप है कि जिस वक्त उन्होंने पार्टी के जिला अध्यक्ष का पदभार संभाला था तो उस समय कुछ लोगों ने उनके खिलाफ माहौल बनाने की हर संभव कोशिश की थी। 21 अक्टूबर को पार्टी के संभागीय दफ्तर में हुई विरोध की घटना का आरोप भी विरोधियों द्वारा मेरे ऊपर लगाया गया। एक सोची समझी योजना के तहत 31 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करने वालों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शनिवार को मिलवाया गया। जिनके खिलाफ अनुशासन था अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जानी थी उन्हें सोची समझी योजना के तहत भाजपा के दफ्तर में बुलाया गया। इसी से आहत होकर उन्होंने आज पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...