सफलता के साथ संपूर्ण हुई दसवीं रसोई, उद्घाटन
सारथी की रसोई जरूरतमंद को मिल रहा है लाभ
गोपीचंद
बागपत। 2 अक्टूबर 2023 को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में सारथी की दसवीं रसोई सफलता के साथ संपूर्ण हुई। इस रसोई का उद्घाटन अमन जैन साहित्य कवि ने किया। उन्होंने बताया समाज के हर तबके के लोग विद्यार्थी, कामकाजी व्यक्ति ,रिक्शा वाले ,दुकानदार और राहगीर भी खाने के लिए स्टॉल के आगे लाइन लगाते हैं इस पहल को सारथी का नाम दिया गया है।
इसमें सर्वप्रथम अन्नपूर्णा माता को भोग समर्पित किया गया, तत्पश्चात सारथी की रसोई का शुभारंभ हुआ।
शुभारंभ होने से पूर्व ही भोजन करने वालों की एक लंबी कतार उपस्थित थी । सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना गुप्ता जी ने अपनी पूरी टीम के साथ विधिवत रूप से लोगों को भोजन कराया जिसमे जरूरतमंद लोगों ने भोजन किया सभी को भोजन बहुत स्वाद लगा
विपिन सिंघल ने बताया कि ₹5 में भरपेट भोजन की यह पहल जरूरतमंदों को लाभान्वित कर रही है। इस कार्यक्रम में मौजूद रहकर , इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर वन्दना गुप्ता, मीता अरोरा,सुमन जैन, शिवानी जैन,उषा शर्मा, ममता अरोरा,देवीकोर,चाँदनी जैन,शालू शर्मा, विकास गुप्ता,रजनीश जैन,विशाल चौधारी,अनिल अरोरा ,ध्रुव जैन, उपाध्यय,सत्यम जैन,सोनु जैन,रविन्द्र जैन,अमित जैन,हिमांशु अग्रवाल,प्रशांत गुराना,अंकित गुराना,विकास गुराना,जोगी रविन्द्र उपाध्याय, अंकुर फौजी, आशु बड़ौत ध्रुव जैन,पारस नहरवाल आदि मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.