प्रमुख रकाबा को एयर स्ट्राइक में ढेर किया
अखिलेश पांडेय
रामल्ला/जेरूसलम। फिलिस्तीन के साथ चल रही जंग में पूरी शिद्दत के साथ लड़ाई लड़ रही इजरायल की सेना ने आज बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए आतंकवादी संगठन हमास के एरियल एरे प्रमुख असेम अबू रकाबा को एयर स्ट्राइक में मौत के घाट उतारते हुए ढेर कर दिया है। शनिवार को फलीस्तीन के खिलाफ जंग में उतरी इजरायल की सेना की ओर से दावा किया गया है कि आईडीएफ के लड़ाकू विमान की ओर से बीती रात की गई एयर स्ट्राइक में हुए हवाई हमलों में हमास का मास्टरमाइंड मारा गया है।
एयर स्ट्राइक में ढेर हुआ असेम अबू रकाबा हमास के यूएवी, ड्रोन, पैराग्लाइडर, हवाई पहचान और डिफेंस के लिहाज से एक बडा ही अहम व्यक्ति था। इसी महीने की सात अक्टूबर को इजराइल में घुसकर हमास द्वारा नरसंहार करने का जो प्लान तैयार किया गया था उसमें असेम अबू रकाबा भी शामिल था। बताया जा रहा है कि असेम अबू रकाबा ने उन आतंकवादियों की कमान अपने हाथों में थाम रखी थी, जिन्होंने पैराग्लाइडर के माध्यम से इजराइल में घुसपैठ करते हुए कत्ले आम मचाया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.