जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की: डीएम
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत
कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाही: जिलाधिकारी
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उद्यमियों द्वारा यूपीसीडा, सिविल यूपीसीडा, अग्निशमन, लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, ई0एस0आई0सी0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर पालिका परिषद लोनी, जीडीए, जिला पंचायत परिषद, जीएसटी, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग से सम्बंधित शिकायतें प्रस्तुत की गई। अधिकारियों द्वारा बैठक में बताया गया कि उक्त सभी बिन्दुओं पर कार्य चल रहा हैं और कुछ बिन्दुओं पर कार्य अनुमोदित है, जो कि जल्द शुरू करवा दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़ा। यदि विभाग के अधिकारियों द्वारा समय सीमा पर कार्य पूरा नहीं करवा जाये तो आगामी बैठक में उन्हें उसकी रिर्पोट प्रेषित की जाये। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने अधिकारियों के उपस्थित ना होने के लिए कारण बताओं नोटिस भेजने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य रूप से श्रीनाथ पासवास डीसी, प्रदीप कुमार सत्यार्थी, फरीद अख्तर, रामपाल बर्मन, हिमांशू शेखर तिवारी, जीएस बुधियाल, वन्दना तौमर, विनित कुमार, अरविन्द कुमार, महेश उपाध्याय, अमित कुमार, आलोक कुमार, पीके वाजपेयी, रूपेन्द्र कुमार सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.