'राष्ट्रीय ध्वज' के ऊपर इस्लामिक झंडा लगाया, केस
संदीप मिश्र
बरेली। मस्जिद के इमाम ने राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर इस्लामिक झंडा लगा दिया। जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर हुआ वैसे ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। हिंदू नेता की तहरीर पर पुलिस ने अब इमाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
नवाबगंज के मोहल्ला काहरान के रहने वाले गौ रक्षा समिति से जुड़े उदित शर्मा बृहस्पतिवार को किसी काम से बरेली गए थे। शाम के समय घर लौटते वक्त उनकी नजर मोहल्ला इंदिरा नगर में स्थित मस्जिद पर जाकर ठहर गई। जहां पर मस्जिद की छत पर राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर इस्लामिक झंडा लगा हुआ लहरा रहा था। उन्होंने इस मामले की जानकारी तत्काल अपने संगठन के नेताओं को दी। जब यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होना शुरू हो गई तो तमाम हिंदूवादी नेताओं ने कार्यवाही की मांग बुलंद कर दी।
थाना हाफिजगंज पुलिस ने उदित शर्मा की तहरीर पर मस्जिद के इमाम मोहम्मद अयूब निवासी गांव बरौर थाना नवाबगंज के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। मस्जिद के आसपास के लोगों का कहना है कि मोहल्ले के बच्चों ने गलती से ऐसा कर दिया है। इमाम साहब को तो इस मामले की जानकारी भी नहीं थी। फिर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.